Bokaro News : मुख्यमंत्री से मिले पूर्व सांसद, क्षेत्र की समस्याएं बतायी

Bokaro News : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में शनिवार को मिले. गिरिडीह लोकसभा और बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए निदान कराने का आग्रह किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:17 AM

बेरमो. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में शनिवार को मिले. गिरिडीह लोकसभा और बेरमो विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए निदान कराने का आग्रह किया. कहा कि बेरमो विस क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर करोड़ों की जलापूर्ति योजनाएं अभी तक अधूरी हैं और इसके कारण गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानी होगी. कई स्थानों पर करोड़ों रुपये की लागत से बने हेल्थ सेंटर व अस्पताल बदहाल पड़े हैं. कहीं भी एक कंपाउंडर तक नहीं है. अभी तक इन सभी हेल्थ सेंटरों व अस्पतालों का हैंड ओवर, टेक ओवर नहीं हुआ है. कहा कि गिरिडीह व धनबाद लोस क्षेत्र के लिए गैर मजरुआ जमीन का रसीद काटने का सरकार का आदेश आया था. पहले फेज में दस डिसमिल जमीन का रसीद काटने की बात थी, लेकिन यह शुरू नहीं हुआ. कहा कि पूरे बेरमो विस क्षेत्र में दामोदर के अलावा अन्य नदी के घाटों से धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव हो रहा है. बेरमो अनुमंडल में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसका उद्भेदन कर पाने में पुलिस विफल है. मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है