Bokaro News : बोकारो विधायक के कार्यों से घबरा गये हैं पूर्व विधायक

Bokaro News : कांग्रेस नेता महावीर सिंह चौधरी ने किया पलटवार

By MANOJ KUMAR | May 19, 2025 12:20 AM

Bokaro News : चास प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता महावीर सिंह चौधरी ने रविवार को चास आइटीआइ मोड़ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पैन कार्ड और वोटर आईडी के मामले पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण सहित भाजपाइयों पर पलटवार किया. श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक को बोकारो से मिल रहे कट मनी सहित अन्य विभिन्न सुविधा बंद हो जाने के कारण छटपटाहट हो गयी है. इसलिए वे भाजपा नेता के साथ डबल वोटर कार्ड मामलों पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को लेकर यहां-वहां ज्ञापन सौंपते नजर आ रहे हैं. जबकि वास्तविकता में बोकारो विधायक श्वेता सिंह की दिन प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता सहित आमजनों के बीच संबंध को लेकर है. कहा कि वोटर कार्ड आदि मामले को लेकर भाजपाइयों की कार्यप्रणाली समझ से परे है. मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार चौरसिया, भोलानाथ घोषाल, प्रमोद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है