Bokaro News : मृतक प्रेम के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री व विधायक
Bokaro News : बोकारो में आंदोलन के दौरान सीआइएसएफ के लाठी चार्ज में मृत शहीद प्रेम कुमार महतो के परिजनों से पूर्व मंत्री व विधायक मिले.
फुसरो नगर. बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के दौरान सीआइएसएफ के लाठी चार्ज में मृत शहीद प्रेम कुमार महतो के परिजनों से रविवार को पूर्व मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, झामुमो नेता अखिलेश महतो, प्रमुख पूनम देवी मिले. नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत के धोवाटांड़ स्थित आवास परिजनों को ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी. बीएसएल प्रबंधन को अप्रेंटिस किये विस्थापित बेरोजगारों को अधिकार देना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की जानकारी ली है. विस्थापितों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. मौके पर कांग्रेस के नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
