Bokaro News : डीवीसी की उन्नति के लिए समय के साथ चलना होगा : एस सुरेश

Bokaro News : डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि डीवीसी की उन्नति के लिए हम सभी को मिल कर समय के साथ चलना होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 28, 2025 11:27 PM
Bokaro News : डीवीसी की उन्नति के लिए समय के साथ चलना होगा : एस सुरेश

चंद्रपुरा. डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि डीवीसी की उन्नति के लिए हम सभी को मिल कर समय के साथ चलना होगा. इसके लिए मानव संसाधन महत्वपूर्ण कड़ी है. वह चंद्रपुरा के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में एक महीने से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने पदोन्नति पाये और प्रशिक्षण पा रहे अधिकारियों और उनके प्रशिक्षक एवं अन्य उत्कृष्ट अधिकारियों को सम्मानित किया. संबोधित करते हुए कहा कि देश में बिजली की मांग बढ़ रही है. हम सभी को मिल कर इसे पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. डीवीसी में कार्यों का विस्तार हो रहा है. इसके विकास के लिए नये वातावरण तैयार करना भी जरूरी है. सदस्य सचिव डॉ जॉन मथाई ने डीवीसी उन्नति की ओर आगे बढ़ता जा रहा है. वरिष्ठ महा प्रबंधक एवं परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, पीके मिश्रा, वरिष्ठ महा प्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय, विनोद कुमार राय के अलावा अजय कुमार जैन , शंकर नाथ मुखोपाध्याय, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन रवि सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक सुनीता नाग ने किया. इसके पूर्व चंद्रपुरा पहुंचने पर डीवीसी अध्यक्ष का स्वागत स्थानीय डीवीसी अधिकारियों ने किया. डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में आदिवासी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. सीआइएसएफ जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया.

आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा के दौरे पर आये डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार से शुक्रवार को निदेशक भवन में आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से चंद्रपुरा में नये प्लांट की आधारशिला जल्द रखने, चंद्रपुरा अस्पताल में डॉक्टरों की पदस्थापना और मजदूरों की समस्याएं दूर करने समेत अन्य मुद्दे हैं. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सचिव विगन महतो, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, संजय पांडेय, विनोद महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version