Bokaro News : गोनियाटो में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

‍Bokaro News : गोनियाटो में 15वीं टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 27, 2025 12:10 AM

बोकारो थर्मल, नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो में युवा विकास क्लब एवं ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत 15वीं टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन ऊपरघाट की जिप सदस्य कुमारी खुशबू महतो, युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत महतो, मुखिया अमृता कुमारी और समाजसेवी सीताराम सोरेन ने किया. उद्घाटन मैच में जूनियर लॉकडाउन क्लब मानपुर ने बजरंग क्लब गोनियाटो को 2-0 से हराया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा. प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यक्ष रामकुमार मरांडी, सचिव दामोदर महतो, कोषाध्यक्ष कपिल तुरी आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है