Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया ध्वज दिवस

Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में ध्वज दिवस मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 7, 2025 11:31 PM

चंद्रपुरा, केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में भारत स्काउट एंड गाइड विभाग की ओर से शुक्रवार को ध्वज दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लॉर्ड बैडेन पावेल के पोर्टेट पर माल्यार्पण, फ्लैग ब्रेक व प्रार्थना के साथ हुई. इसके बाद छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये. ध्वज गीत का सामूहिक गायन किया गया. इसके बाद स्कार्फ फेलिसिटेशन किया गया. नौवीं कक्षा की प्रिया ने भाषण दिया. प्राचार्य संजय प्रसाद व प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम, कर्तव्य परायणता, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर व्यायाम, एक्शन सांग, प्रश्नोत्तरी, क्लैपिंग, माइनर गेम तथा पौधरोपण जैसे कार्यक्रम भी हुए. मौके पर बीएन सिंह, राजीव रंजन सिन्हा, सतीश कुमार, कुमुद परासर, रेणू, वंदना समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है