Bokaro News : पेटरवार में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव 27 से

Bokaro News : पांचों दिन संध्या आरती के बाद होगा संगीतमय भजन व प्रवचन

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 1:19 AM

Bokaro News : पेटरवार के खत्री मुहल्ला स्थित रुकाम रोड में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय (27 से 31 अगस्त तक) 16वां गणेश महोत्सव का आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस वर्ष 16 वां वर्ष गणेश जी महाराज का महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों से है. पूजा पंडाल की भव्य निर्माण अब अंतिम चरण में है. 27 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे से श्री गणेश जी महाराज का पूजन प्रारंभ एवं पश्चात प्रसाद का वितरण होगा. दोपहर शिव महाचर्चा और संध्या के समय संध्या पूजन एवं भव्य महाआरती होगी. पांचों दिन प्रति संध्या आरती के पश्चात काशी विश्वनाथ से आने वाले आचार्य महेंद्र शास्त्रीजी महाराज संगीतमय भगवत भजन व प्रवचन प्रस्तुत करेंगे. गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष अनूप कुमार सेठी, उपाध्यक्ष काजू साव, सचिव सचिन सेठी, उपसचिव रॉकी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, रेशव विश्वकर्मा एवं मुकेश कुमार मुंडा के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये हैं.

बांधडीह में गणेश महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

जरीडीह प्रखंड के बांधडीह में रविवार को गणेश पूजा समिति की बैठक अध्यक्ष बादल मंडल की अध्यक्षता में हुई. गणपति नगर बांधडीह में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त को मूर्ति स्थापना व पूजा पाठ के साथ होगी. संध्या में आरती होगी, वहीं 28 अगस्त को हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण, 29 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन कर महोत्सव का समापन होगा. मौके पर सचिव मनोज कुमार महतो, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार महतो, उपाध्यक्ष रंजीत महतो, सह उपाध्यक्ष मनोज महतो, दिनेश महतो, संजय महतो, विकास कुमार, बनू राम महतो, शिवचरण महतो, ठकन महतो, आदेश महतो, अंकित महतो, कृष्णा कुमार, अंकित कुमार, दिव्यांशु कुमार, आशीष कुमार, सुंदरलाल महतो, निर्मल महतो, डॉ दिनेश नायक, बहादुर महतो, मुकेश कुमार, मिठू महतो, मुन्ना महतो, अनिल महतो, अरुण महतो, बलराम सोलंकी, मिहिर महतो, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है