निर्माणाधीन मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में लगी आग

कई सामान जलकर हुए राख

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:35 PM

बोकारो.

बियाडा कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे आग लग गयी. सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग को काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा. स्थिति का जायजा लेने पहुंचे बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बताया कि ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें आग लगना दुखद है. कई सामान जलकर राख हो गये. इससे काफी नुकसान हुआ है. जिसका आकलन किया जाएगा. बताया कि अस्पताल में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके चिंगारी के कारण संभवत: आग फैल गयी हो.

मारपीट में परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज

चास मु. थाना क्षेत्र के मूर्तिटांड़ निवासी मोहर लाल शर्मा ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने व 4500 रुपये छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पड़ोसी मंटू शर्मा, राधेश्याम शर्मा, आशीष शर्मा, विधान शर्मा व अंगद शर्मा को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि गुरुवार की सुबह अपने घर के पास छोटे भाई के साथ चाय पी रहा था. उसी समय पांचों आरोपी आकर मारपीट करने लगा. जान से मारने की धमकी दी. मेरा भाई घायल होकर गिर गया, तो आरोपियों ने उसकी जेब से रुपये छीनकर फरार हो गये. वहीं राधेश्याम शर्मा ने भी थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें अशोक शर्मा, मोहर शर्मा व अजीत शर्मा को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि दो मई की सुबह मेरे घर पर आकर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की. जिससे मेरा सिर फट गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. ———————————-रंजीत कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version