Bokaro News : ज्वेलरी दुकान व कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Bokaro News : फुसरो में एमए ज्वेलर्स और इससे एक कपड़ा गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गयी.
फुसरो, बेरमो थाना अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो के पास स्थित एमए ज्वेलर्स और इससे सटे मोती मार्ट ड्रेसेज के कपड़ा गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गयी. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना पूर्वाह्न लगभग 10 बजे की है. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. बाद में सीसीएल ढोरी व बीएंडके क्षेत्र, डीवीसी चंद्रपुरा और झारखंड सरकार की चार दमकल गाड़ियाें की मदद लेनी पड़ी. इस दौरान दमकल गाड़ियों का पानी बार-बार खत्म हो जा रहा था. लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ज्वेलरी दुकान व गोदाम से निकल रहे ताप के कारण लोग अंदर प्रवेश नहीं कर पाये. ज्वेलर्स के मालिक पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी निवासी गोपाल दास ने बताया कि वह रामानंद दास के साथ दुकान खोलने पहुंचे थे. वे दुकान में अगरबत्ती जला रहे थे. कुछ देर बाद उनके बड़े भाई देवीदास की दुकान मोती मार्ट ड्रेसेज के गोदाम से धुआं निकलते देखा और धीरे-धीरे आग ज्वेलरी दुकान में भी फैल गयी. आग और धुएं से ज्वेलरी इुकान में कार्यरत एक युवती बेहोश हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. आभूषण दुकान के नीचे कपड़ा दुकान मोती मार्ट ड्रेसेज है. उसमें रखे कपड़ों को बचाने में स्थानीय लोगों की मदद ली गयी.
मची अफरातफरी, ग्राहकों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया
आग लगने के बाद अफरातफरी मच गयी. दुर्गा पूजा को लेकर दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटी थी. ग्राहकों और कर्मचारियों को दुकान से बाहर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय पहुंचे और ज्वेलर्स के मालिक से घटना की जानकारी ली. मौके पर एसओ माइनिंग एस गेवाल, कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद, आर उनेश, कृष्ण कुमार, अरुण सिंह, बैभव चौरसिया, कृष्ण कुमार चांडक, रोहित मित्तल, मेहताब खान, इलियास हुसैन, मंजूर हुसैन, केदार सिंह, बैजू मालाकार, महेंद्र चौधरी आदि भी थे. एमए ज्वेलर्स के मालिक द्वारा समाचार लिखे जाने तक थाना में घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया था. मालूम हो कि पिछरी निवासी गोपाल दास व रामानंद दास चचेरे भाई हैं, जो एमए ज्वलर्स चलाते हैं. गोपाल दास के बड़े भाई देवीदास की कपड़े की दुकान मोती मार्ट ड्रेसेज है.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
घटनास्थल पर लोगों की जमा भीड़ और फुसरो-करगली गेट मुख्य सड़क पर लग रहे जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई. नियंत्रण के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. दमकल वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ता भी खाली कराती रही.
फुसरो शहर में पहली बार आग बुझाने पहुंची चार दमकल गाड़ियां
फुसरो शहर में अगलगी की घटना में पहली बार चार दमकल गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए आना पड़ा. पहले की घटनाओं में एक या दो दमकल गाड़ियां ही पहुंची हैं.
मिलन मार्केट में कुछ साल पहले दो दुकानों में लगी थी आग
सोमवार को जहां अगलगी के घटना हुई, वहां से सटे मिलन मार्केट में कुछ वर्ष पूर्व दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग गी थी. इस घटना में राशन और श्रृंगार की दुकान को लाखों रुपये को नुकसान हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
