Bokaro News : पॉलीथिन केरी बैग रखने वाले दुकानदारों पर लगा जुर्माना

Bokaro News : पॉलीथिन केरी बैग के खिलाफ फुसरो बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 29, 2025 10:30 PM

फुसरो नगर परिषद की ओर से शनिवार को पॉलीथिन केरी बैग के खिलाफ फुसरो बाजार में छापेमारी अभियान चलाया गया. दर्जनों दुकानों में जांच की गयी. कई दुकानों से पॉलीथिन केरी बैग बरामद किया गया. इन दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया और हिदायत दी गयी. सिटी मैनेजर अजमल हुसैन ने कहा कि पॉलीथिन केरी बैग का उपयोग नहीं करना है. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. पॉलीथिन से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है. मौके पर बेरमो थाना के एएसआइ कालीचरण सुंडी, विधि सहायक आनंद कुमार, राजस्व निरीक्षक नितेश पांडेय, रमेश कुमार, अंजय कुमार दास, शंकर कुमार, देवोजीत कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग

झारखंड नव निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश बरनवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि फुसरो नप की ओर से छोटे दुकानदारों को पॉलीथिन केरी बैग के उपयोग से रोक लगाने को कहा जा रहा है. पॉलीथिन केरी बैग के थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है