Bokaro News : संगठित होकर काम करें किसान : डीसीओ

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा सह स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चंद्रपुरा में हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 10:42 PM

चंद्रपुरा, चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा सह स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चंद्रपुरा में हुआ. उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) श्वेता गुड़िया, डीडीएम नाबार्ड पी बिलिंग्स, सहायक रजिस्ट्रार उपेंद्र यादव, प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह, वरीय अंकेक्षक रंजीत दास, राजू प्रसाद, जेएससीबी के अमित कुमार व गलैडिस मसीह, चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा ने किया. डीसीओ ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा चंद्रपुरा में राइस मिल लगाने की योजना है. चंद्रपुरा एफपीओ जिला का पहला एफपीओ है. इसने पिछले एक साल में बेहतर कार्य किया है. किसान संगठित होकर काम करें, ताकि उनकी आय बढ़े. केंद्र व राज्य सरकार सहकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. नाबार्ड डीडीएम ने एफपीओ को हर संभव मदद का भरोसा दिया. सहायक निबंधक ने कम उपजाऊ वाली जमीन में नेपियर ग्रास की खेती पर जोर दिया. चंद्रपुरा एफपीओ के कार्यपालक अधिकारी अनिल कुमार महतो ने भविष्य की योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की. अध्यक्ष बिनोद प्रताप सिन्हा ने वार्षिक प्रतिवेदन व लेखा पदाधिकारी मेनका श्रीवास्तव ने वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक (आत्मा) बबलू सिंह ने किया. मौके पर प्रवीण कुमार वर्मा, रूबी देवी, ओमप्रकाश महतो, संजय वर्णवाल, प्रेम कुमार, किशुन महतो भागीरथ महतो, तुलसी महतो, बंशी गोप, रोहित महतो, प्रमोद सिन्हा, गुलाब कुमार पांडेय, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, डॉली आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है