Bokaro News : डीएवी ललपनिया के वरीय शिक्षक बी साहू को दी गयी विदाई

Bokaro News : प्राचार्य व शिक्षकों ने शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित

By MANOJ KUMAR | September 5, 2025 12:49 AM

Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के अंग्रेजी विषय के वरीय शिक्षक बी साहू सेवानिवृत हो गये. गुरुवार को स्कूल सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. प्राचार्य तन्मय बनर्जी व अन्य शिक्षकों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बी साहू ने वर्ष 1996 में डीएवी ललपनिया ज्वाइन किया था और बीते 31 अगस्त को अवकाश प्राप्त किया. प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने उनके आगे के सुखमय व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. मौके पर वरीय शिक्षक रामनिवास राय, रंजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार, मनोज कुमार शास्त्री, सुभाष कुमार मिश्र, पी पाणिग्रही, अंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, नेहा रानी, रोहित पाठक, बैजनाथ साव, भास्कर यादव, मधु कुमारी, अनुजा सिन्हा, अमित कुमार, भुवनेश्वर महतो, अजमल हुसैन, कैलाश प्रजापति, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार आदि शिक्षक और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है