Bokaro News: डीसी के आदेश के बाद भी विरमिति नहीं हुए चौकीदार

Bokaro News: बोकारो उपायुक्त द्वारा जारी निर्देश के बावजूद नवनियुक्त 105 चौकीदारों को अब तक उनके पदस्थापित अंचलों में विरमित नहीं किया गया है. वर्ष 2024 में नियुक्त इन चौकीदारों को नौ जून 2025 से तीन माह का बुनियादी प्रशिक्षण पुलिस केंद्र बोकारो में कराया गया था.

By MAYANK TIWARI | November 25, 2025 10:50 PM

प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत डीसी कार्यालय ने 31 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को सभी चौकीदारों को संबंधित अंचल कार्यालयों में वापस भेजने का आदेश दिया था.आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि चौकीदारों की उपस्थिति से अंचल क्षेत्र में दैनिक विधि-व्यवस्था कार्यों जैसे रोड जाम, धरना, प्रदर्शन नियंत्रण को सुचारू रूप से संचालित करने में सुविधा मिलेगी. कई अंचल अधिकारियों ने भी चौकीदारों की तत्काल वापसी का अनुरोध किया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ चौकीदारों ने बताया कि प्रशिक्षण समाप्त हो जाने के बावजूद उन्हें उनके मूल कार्यों में नहीं लगाया जा रहा है. उनके अनुसार उनसे चौकीदारी के स्थान पर अन्य प्रकार के कार्य कराये जा रहे हैं, इससे वे असंतुष्ट हैं. वहीं अंचल अधिकारी ने कहा कि ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान चौकीदारों की आवश्यकता थी, लेकिन विरमित नहीं होने के कारण अंचल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है