Bokaro News : महिलाओं के स्वावलंबन से समाज हो रहा सशक्त : योगेंद्र

Bokaro News : तिलैया तथा कंडेर में आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड का वार्षिक समारोह हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 28, 2025 12:41 AM

महुआटांड़/ललपनिया, जगेश्वर बिहार स्थित सामुदायिक भवन में तिलैया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड तथा पंचायत भवन कंडेर में महुआटांड़ आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड का वार्षिक समारोह हुआ. दोनों जगह मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समिति की सचिवों द्वारा वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्तमान तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी. मंत्री श्री प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ कर महिलाएं सशक्त तथा स्वावलंबी बन रही हैं. इससे परिवार और समाज भी सशक्त हो रहे हैं. महिला समूहों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो, तो बेझिझक बताएं, समाधान कराया जायेगा. हेमंत सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में व्यापक योजनाएं चला रही हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो भी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए और कहा कि महिलाएं समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, इसका लाभ उठायें. मौके पर दोनों संकुल संगठन की पदाधिकारी व सदस्यों सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है