Bokaro News : श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर जोर
Bokaro News : 25वें अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन रेस
Bokaro News : आगामी सोहराय कुनामी(कार्तिक पूर्णिमा) पर लुगुबुरु में दो दिवसीय 25वें अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन(राजकीय महोत्सव) को लेकर. गुरुवार को श्यामली गेस्ट हाऊस में एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आयोजन समिति और जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे. बीते नौ अक्तूबर को डीसी अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई बैठक की कार्यवाही के आलोक में बिंदुवार समीक्षा की गयी. एक-एक बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई और तैयारियों को पुख्ता करने पर बल दिया गया. व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, यातायात प्रबंधन, अस्थायी शौचालय स्थापित करने पर जोर दिया गया. एसडीओ ने बताया कि राजकीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला प्रदर्शनी, हस्तशिल्प मेला तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जायेंगे. महोत्सव के माध्यम से राज्य व जिले की आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने का उद्देश्य है. अधिकारियों ने संबंधित स्थलों का जायजा भी लिया. मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चास प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, बीडीओ गोमिया महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, लुगूबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सोरेन आदि थे. लगेगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा बैठक के दौरान दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की प्रतिमा लगाने के लिए उपयुक्त स्थल के चयन की भी चर्चा हुई. समिति ने सुझाव दिया कि मूर्ति की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाए, जहां श्रद्धालु व आमजन आसानी से पहुंच सकें और दिशोम गुरु के योगदान को याद कर सकें. टीटीपीएस प्रबंधन जुटा तैयारियों में संताल सरना धर्म महासम्मेलन को लेकर पूर्व की तरह इस वर्ष भी टीटीपीएस प्रबंधन अपने स्तर से की जाने वाली तैयारियों में जुट गया है. सड़कों के किनारे घास और झाड़ियों को हटाने, साफ करने का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. श्यामली गेस्ट हाऊस और बिरसा चौक आदि का रंग-रोगन, पेयजल और विद्युतापूर्ति सहित कई व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
