Bokaro News : पैक्स सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर दिया जोर
Bokaro News : चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में आरसीएस की बैठक
Bokaro News : चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में बेरमो तेनुघाट के एआरसीएस उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पैक्स व बहुद्देश्यीय सहकारिता समिति (एमपीसीएस) के सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया. अधिकारी ने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए सभी पैक्सों से आग्रह किया कि सरकार के निर्देश के आलोक में वे अपने पैक्सों में सदस्यों की संख्या बढ़ायें. यह भी कहा कि हर पैक्स कम से कम 80 नये सदस्य बनायें, ताकि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं को सही ढंग से लागू कर इसका लाभ उठाया जा सके. बैठक में किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक से अद्यतन जानकारी ली गयी और. सभी पैक्सों को चंद्रपुरा एफपीओ से संबद्धता प्राप्त कर इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी श्याम कुमार मांजी ने पैक्स को हर तरह से मजबूत बनाने पर जोर दिया, वहीं अंकेक्षक रंजीत कुमार ने पैक्सों के अंकेक्षण कराने का निर्देश दिया. बैठक में बीसीइओ जितेंद्र कुमार मिंज, एफपीओ के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार महतो, अध्यक्ष विनोद पी सिन्हा सहित तेलो मध्य एमपीसीएस के गणेश कुमार, कुरूंबा के ओमप्रकाश महतो, चंद्रपुरा के प्रवीण कुमार वर्मा, रांगामाटी दक्षिणी के मो ईशा खान, चंद्रशेखर, तारानारी के बासुदेव महतो, तुरियो के प्रमोद सिन्हा, सिजुआ के निर्मल कुमार, पपलो के रविकांत प्रसाद, रांगामाटी पश्चिमी के राजेंद्र महतो, विनय सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
