Bokaro News : कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर
Bokaro News : जारंगडीह के नये पीओ ने परियोजना सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
बेरमो, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह के नये पीओ प्रबीर कुमार सेनगुप्ता ने शनिवार को परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) के सदस्यों के साथ बैठक की. पीसीसी सदस्यों ने उत्पादन, उत्पादकता सहित खदान की कमियों को रखते हुए कहा कि श्रमिक संगठन प्रबंधन के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार रहते हैं, आगे भी रहेंगे. लेकिन मजदूरों के लिए प्रबंधन को सकारात्मक रवैया रखना होगा. मशीनों के रखरखाव, हॉल रोड की मरम्मत और टाटा ब्लॉक व ढोरी माता चर्च शिफ्टिंग कार्य को जल्द किया जाये, तभी निरंतर उत्पादन होगा. पीओ ने कहा कि परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य मिला है और अभी तक लगभग मात्र तीन लाख टन ही उत्पादन हो पाया है. इसलिए टीम वर्क के साथ कार्य करना होगा. मजदूरों की सुविधाओं को देखना कंपनी का दायित्व है. खदान की कमियों को प्राथमिकता के अनुसार तत्काल दूर किया जायेगा. मौके पर मानव संसाधन पदाधिकारी एससी पासवान सहित पीसीसी सदस्य सचिन कुमार, अमरनाथ शाहा, मो अयूब अंसारी, बालगोविंद मंडल, मो निजाम, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
