Bokaro News : डीएवी ललपनिया में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन

Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में बुधवार को शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 12, 2025 11:43 PM

ललपनिया. डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में बुधवार को शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं शिक्षण की सूक्ष्म और कारगर विधियां बतायी. कहा कि स्कूल में अभिभावक तथा सलाहकार की भूमिका निभाते हुए छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनने और उनका तात्कालिक समाधान करने की आवश्यकता है. छात्र-छात्राओं के लिए किताबों के बजाय मोबाइल पर किसी सवाल का उत्तर ढूंढना चिंताजनक दौर है. बच्चों को किताबें पढ़ना और व्यायाम करना चाहिए. परिश्रम, अभ्यास और अनुशासन से ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. नये सत्र 2025-26 में नयी शिक्षा नीति के तहत होने वाले बदलाव से भी परिचित कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है