झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलकर राजेंद्र बाबू का सपना करेंगे पूरा

Jharkhand News: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह ने निधन से पहले झारखंड विधानसभा में पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर आखिरी सवाल उठाया था, जिसका जवाब उन्होंने सदन में दिया था. अब बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलकर उनके सपने को पूरा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 4:54 PM

Jharkhand News: सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सीसीएल के करगली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलकर बड़े भाई व पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए 25 एकड़ जमीन चाहिए. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. बेरमो सीओ को भी जमीन चन्हिति करने का निर्देश दिया गया है.

अंतिम इच्छा पूरी करेंगे शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बेरमो के झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल ने जरीडीह बाजार में 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात कुछ दिनों पहले की थी, जो लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए जमीन देना चाहते हैं उनकी जमीन का सत्यापन कर बेरमो सीओ जानकारी दें, ताकि पूर्व मंत्री व बेरमो के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी की जा सके.

Also Read: झारखंड महोत्सव: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले, कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

राजेंद्र बाबू का सपना करेंगे पूरा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह ने निधन से पहले झारखंड विधानसभा में पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर आखिरी सवाल उठाया था, जिसका जवाब उन्होंने सदन में दिया था. अब बेरमो में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलकर राजेंद्र बाबू के सपनों को पूरा करने का काम करेंगे. वे जब भी बेरमो आते हैं तो दिमाग में खटकता है कि झारखंड विधानसभा में राजेंद्र बाबू के सवाल पर मैंने जो जवाब दिया था, वह काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने विधानसभा में राजेंद्र बाबू को पॉलिटेक्निक कॉलेज बनवाने का भरोसा दिया था. मौके पर बेरमो सीओ मनोज कुमार, झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, जयनारायण महतो आदि मौजूद थे.

Also Read: …जब झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने नेतरहाट में सूर्योदय के अनुपम नजारे को कैमरे में किया कैद

रिपोर्ट: राकेश वर्मा

Next Article

Exit mobile version