Bokaro News : राशन कार्ड की ई-केवाईसी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएसओ

Bokaro News : 31 जुलाई तक सभी कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूरा नहीं करने पर डीलरों का लाइसेंस होगा रद्द

By MANOJ KUMAR | July 26, 2025 2:02 AM

Bokaro News : जिले में राशन कार्ड से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खालखो की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक में जविप्र (जन वितरण प्रणाली) दुकानों के उन डीलरों को आमंत्रित किया गया था, जिनका प्रदर्शन ई-केवाईसी कार्य में बेहद कमजोर रहा है. डीएसओ ने बैठक में कहा कि 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं कराने वाले डीलरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसमें लाइसेंस रद्द करना शामिल है. उन्होंने कहा कि कई दुकानदारों द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे न केवल सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है. डीएसओ ने बैठक में उपस्थित डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे प्रत्येक लाभुक को ई-केवाईसी के महत्व की जानकारी दें, ताकि लाभुकों की पात्रता सुनिश्चित हो सके. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिलता रहे. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी से डुप्लीकेसी पर रोक लगेगी और पात्र लाभुकों को वास्तविक रूप में लाभ पहुंच सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है