Bokaro News : बिजली संकट पर डीवीसी ने रखी अपनी बात
Bokaro News : राज्य के विभिन्न शहरों में हो रही बिजली की लोड शेडिंग पर डीवीसी प्रबंधन ने अफसोस जताया है.
चंद्रपुरा, राज्य के विभिन्न शहरों में हो रही बिजली की लोड शेडिंग पर डीवीसी प्रबंधन ने अफसोस जताया है. मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बोकारो थर्मल पावर स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत 27 जून तक पूरी हो जायेगी. अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण बिजली आपूर्ति में कटौती करनी पड़ रही है. कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन पर एक इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा .है जबकि बोकारो थर्मल पावर स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर की खराबी और चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन की एक जनरेटिंग यूनिट बंद रहने के कारण उक्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन घटनाओं के कारण डीवीसी के झारखंड कमांड क्षेत्र में 11 केवी और 33 केवी वोल्टेज स्तर पर हमारे औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. बोकारो थर्मल पावर स्टेशन पर खराब हुए ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के लिये दिन–रात काम कर रहें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
