Bokaro News : हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न
Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ.
बेरमो /फुसरो, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ. पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन व मेला में भीड़ उमड़ी. फुसरो शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार आशीर्वाद लेने पहुंचे. गुरुवार को कई जगह की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कुछ जगह शुक्रवार को विसर्जन हुआ. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया और नम आंखों से मां को विदाई दी गयी. विसर्जन के दौरान नवरात्र नव दिन माई दसम दिन विदाई…, आंख भर आयी विसर्जन में, चली मां चली…, आये तेरे भवन लेके अपनी चरण…, माफ करिए मैया भूल चूक हमरो… आदि गीतों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर दामोदर नदी के तटों व तालाबों में पुलिस प्रशासन व सीसीएल की ओर से बैरिकेडिंग व लाइट की व्यवस्था करायी गयी थी.
पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता दिखी. बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ व एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह समेत कई अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मेला व विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मेला व भीड़ की निगरानी पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में बनाये गये मिनी कंट्रोल रूम से की जा रही थी.महिलाओं ने सिंदूर खेला कर दी मां को विदाई
बोकारो थर्मल
. बोकारो थर्मल में पंचमंदिर, बोकारो क्लब और कारो स्पेशल फेज-दो पूजा समितियों की ओर से शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया. बोकारो क्लब के प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. गुरुवार को डीवीसी ऑफिसर क्लब की ओर से प्रतिमा का विसर्जन किया गया.महुआटांड़.
ललपनिया व जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया और मां दुर्गा का ख्योंचा बांधा. जलाशय के पास आरती के बाद प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालु खूब थिरके. मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान श्रीगणेश, कार्तिक के जयकारे लगे. कोदवाटांड़ व डी टाइप की प्रतिमाओं का विसर्जन छरछरिया झरना तालाब में किया गया. केरी, अइयर, बड़कीपुन्नू, महुआटांड़, चगड़ी, लावालौंग, खखंडा चौक, खखंडा गांव, मुरपा, गांगपुर, धवैया, बारीडारी आदि की प्रतिमाओं का विसर्जन निकटतम जलाशयों में किया गया.चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा. तेलो, पपलो व नर्रा में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से झरनाडीह परिसर में दुर्गा पूजा धूमधाम से की गयी. नौ दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में जवानों और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. भजन, कीर्तन, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.गांधीनगर
. गांधीनगर क्षेत्र के 10 में से आठ पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार को किया गया. इससे पहले महिलाओं ने सिंदूर खेला किया. कुरपनिया दुर्गा मंदिर तथा बेरमो स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. क्षेत्र के तीन नंबर दुर्गा मंदिर, गांधीनगर सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी, संडे बाजार बड़ा क्वार्टर दुर्गा मंदिर, संडे बाजार छोटा क्वार्टर दुर्गा मंदिर, संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर ,जरीडीह बाजार दुर्गा मंदिर, चार नंबर शिफ्टिंग एरिया दुर्गा मंदिर, बेरमो सिम स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी. सभी जगह में आकर्षक पंडाल बनाये गये थे और साज सज्जा की गयी थी. गांधीनगर तथा संडे बाजार में मेला भी लगा.कथारा.
कथारा, जारंगडीह समेत आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. शुक्रवार की देर शाम मूसलाधार बारिश के बीच कथारा, कथारा चार नंबर व बांध कॉलोनी दुर्गा मंडप में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन कोनार नदी तट पर किया गया. मौके पर पूजा समितियाें के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी की भी मौजूदगी रही.ललपनिया.
गोमिया, मध्य दुर्गा मंंदिर, आइइएल गोमिया, स्वांग, ललपनिया, कोदवाटांड़, हजारी, होसिर, साड़म आदि की प्रतिमाएं शुक्रवार को धूमधाम से विसर्जित की गयी. इससे पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला किया और गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. धवैया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी कृष्ण कांत कुशवाहा, मुखिया तेजलाल महतो आदि मुस्तैद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
