Bokaro News : आने वाले समय में डुमरी विधानसभा होगा झामुमो का

Bokaro News : गणेश महतो के शहादत दिवस पर झामुमो ने भंडारीदह में की श्रद्धांजलि सभा

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 1:12 AM

Bokaro News : दिवंगत पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के भाई गणेश महतो के शहादत दिवस पर बुधवार को भंडारीदह में उनकी प्रतिमा स्थल के समक्ष झामुमो की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी व संचालन झामुमो चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने किया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू, बैजनाथ महतो, मुखिया मंजू देवी, प्रदीप महतो, गणेश महतो की विधवा बबिता देवी, पुत्र दिवाकर महतो, प्रभाकर महतो समेत पूरे परिजनों व उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया. अखिलेश महतो ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की. कई लोगों ने रक्तदान किया.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पुत्र व झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने कहा कि पापा दिवंगत जगरनाथ महतो व चाचा दिवंगत गणेश महतो की सोच व विचारों को कभी मरने नहीं देंगे. डुमरी विस क्षेत्र की जनता को मेरे परिवार ने निष्ठा व ईमानदारी से सेवा देने का काम किया. मैं भी अपने पिता व परिवार के संस्कार लेकर आपकी सेवा में लगा हूं. वहीं जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि आज डुमरी विस क्षेत्र अनाथ महसूस कर रहा है. यहां कार्यकर्ताओं की बदौलत आने वाला समय झामुमो का होगा.

पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि स्व गणेश महतो जुझारू व कर्मठ नेता थे. हमलोगों ने उनके साथ काम किया है. उनका कार्य करने की शैली अलग थी. जिला सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि गणेश महतो के पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है. गौरीशंकर महतो ने कहा कि गणेश महतो की सोच हमेशा क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने की रही. यदु महतो ने कहा कि वे हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते थे. झामुमो नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि गणेश महतो काफी व्यवहार कुशल व सामाजिक सोच के व्यक्ति थे. सभा को सोनाराम हेंब्रम, नकुल महतो, राजकुमार पांडेय, राजकुमार महतो, विश्वनाथ महतो, अशोक मुर्मू, सलार खान, रंजीत महतो आदि ने भी संबोधित किया.

कौन-कौन थे उपस्थित :

कार्यक्रम में झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, लोकेश्वर महतो, जयलाल महतो, मो. शमीद, हरिनारायण सिंह, गोविंद रजक, गोविंद महतो, योगेंद्र प्रसाद, दशरथ महतो, ईश्वर चौधरी, सुनील टुडू, मदन महतो, रामू महतो, अनिल महतो, हरि महतो, जगदीश पांडेय, जगरनाथ महतो, तापेश्वर महतो, निरंजन महतो, भुनेश्वर महतो, राजकुमार महतो, राजकिशोर पूरी, रामेश्वर शर्मा, आशिष ठाकुर, जुगुनू महतो, हरि महतो, विजय गिरि, केवल महतो, सुखदेव महतो, पुनीत महतो, धनेश्वर सिंह, पवन राव, दिनेश महतो, बेरमो कोयलांचल हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, अंशु राय, मुन्ना विश्वकर्मा, शंभु महतो, अरुण कुमार, सुभाष महतो, मो. कादीर,अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है