Bokaro News : नाई समाज के उत्थान पर की गयी चर्चा

Bokaro News : राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक तेनुघाट में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 13, 2025 10:35 PM

राष्ट्रीय नाई महासभा के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सातों प्रखंडों के पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों की बैठक शनिवार को तेनुघाट में छेदी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से रांची से आये कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि नाई समाज दबाया जाता रहा है और अभी भी दबाया जा रहा है. इसलिए संगठित होना होगा. अधिवक्ता महेश ठाकुर ने कहा कि स्वयं और परिवार को शिक्षित करें. समाज को शिक्षा के लिए प्रेरित करें. बेरमो के कैलाश ठाकुर ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए शिक्षित होकर संघर्ष करना है. शिक्षित समाज ही आगे बढ़ सकता है. नाई समाज को संगठित होकर सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक प्रगति के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. बैठक में सुरेश प्रसाद शर्मा, मनोज ठाकुर, शंकर ठाकुर, मनोज ठाकुर, उमा शंकर ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, सुनील ठाकुर, पिंटू ठाकुर, पवन ठाकुर, विदेश ठाकुर, मधु ठाकुर, आदित्य ठाकुर, विश्वजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे. संचालन मुकेश कुमार ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है