Bokaro News : ओवरमैन और माइनिंग सरदारों की समस्याओं पर चर्चा

Bokaro News : इनमोसा बेरमो कोयलांचल की बैठक जारंगडीह स्थित अतिथि गृह में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 17, 2025 10:36 PM

कथारा, इनमोसा बेरमो कोयलांचल की बैठक जारंगडीह स्थित अतिथि गृह में सीसीएल अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री रमेश कुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे. बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्र से आये इनमोसा के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में माइनिंग स्टाफ की स्थिति प्रबंधन की दोहरी नीति के कारण बदतर हो गयी है. ससमय पदोन्नति नहीं मिल रही है, आवास आवंटन में परेशानी हो रही है. समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रबंधन को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है. कोल इंडिया के नये नियम के अनुसार माइंस में होने वाली दुर्घटना पर माइनिंग स्टाफ को सजा मिलेगी. इनमोसा इसका जोरदार विरोध किया और कोल इंडिया को उक्त नियम वापस लेना पड़ा. तीनों क्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्य एकजुट होकर सदस्यता बढ़ाये. पदोन्नति, आवास मरम्मत व आवंटन आदि समस्या को लेकर क्षेत्रीय कमेटी प्रबंधन से मिलेगा. जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे. बैठक में मिश्रा गुट से इस्तीफा देकर कई माइनिंग स्टाफ इनमोसा में शामिल हुए. बैठक में उप महामंत्री संजय सिंह, आरके मंडल, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अरविंद ओझा, गौतम यादव, हेमंत सिंह, कामदेव मंडल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

बीएंडके व कथारा क्षेत्रीय और जारंगडीह शाखा कमेटी गठित

मौके पर बीएंडके व कथारा क्षेत्रीय और जारंगडीह शाखा कमेटी गठित की गयी. सर्वसम्मति से बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी में अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, कथारा क्षेत्रीय कमेटी में अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कामदेव मंडल, सचिव अरविंद कुमार ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह, जारंगडीह शाखा अध्यक्ष गौतम यादव, सचिव हेमंत सिंह, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है