Bokaro News : लंबित मामले निष्पादित करने का निर्देश

Bokaro News : तेनुघाट में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को क्राइम मीटिंग हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 11:23 PM

तेनुघाट, अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को क्राइम मीटिंग हुई. इसमें अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे. एसडीपीओ ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने और कई मामलों का निष्पादन करने के लिए बधाई दी. कहा कि आने वाले समय में लुगू मेला लगने वाला है, जो राष्ट्रीय महोत्सव है. इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसको लेकर तैयारी में जुट जाना है. एसडीपीओ ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही पिछले माह हुए आपराधिक घटनाओं पर चर्चा करते हुए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. चोरी व छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर देते हुए कहा कि बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया है और नये मामलों की समीक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है