Bokaro News : ढोरी महिला समिति ने खोली पनशाला
Bokaro News : ढोरी महिला समिति की ओर से मंगलवार को कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी और महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पनशाला खोली गयी.
फुसरो. ढोरी महिला समिति की ओर से मंगलवार को कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी और महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास पनशाला खोली गयी. उद्घाटन समिति की अध्यक्ष रूपा सिन्हा व सदस्यों ने किया. अध्यक्ष ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई जगहों पर पनशाला खोली गयी है. यह आयोजन अर्पिता महिला मंडल रांची की अध्यक्ष प्रीति सिंह के मार्गदर्शन में हुआ है. मौके पर सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, एसओसी मनोज साव, एएफएम मो शाहिद हुसैन, समिति की शालिनी सिंह, पूजा मोहंती, नीलम सिंह, सुनीता गुप्ता, कविता झा, रीतू सिन्हा, विनय सिंह, आर उनेश, जीवनलाल रजक, भाई प्रमोद सिंह, सुशांत राईका आदि मौजूद थे.
कश्मीर कॉलोनी चौक में पियाऊ का उद्घाटन
गांधीनगर. कुरपनिया पंचायत के कश्मीर कॉलोनी चौक के समीप 15वें वित्त आयोग की राशि से खोले गये पियाऊ का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया कविता सिंह ने किया. मुखिया ने कहा कि यहां पियाऊ की बहुत आवश्यकता थी. मौके पर आनंद सिंह, अमित रवानी, अरुण रवानी, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
