Bokaro News : पंडालों और मंडपों में उमड़ रहे श्रद्धालु

Bokaro News : बेरमो के पूजा पंडालों और मंडपों में पूजा व आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 30, 2025 12:41 AM

बेरमो, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र भी मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगा है. पंडालों और मंडपों में पूजा व आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. सोमवार को सप्तमी की पूजा हुई. मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा होगी. इस दिन सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में पुष्पाजंलि के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. मंगलवार को महाअष्टमी दोपहर 1.45 बजे तक है. सोमवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर मंदिर, करगली बाजार, करगली गेट, बैंक मोड़ फुसरो, सुभाषनगर, जवाहरनगर, सेंट्रल कॉलोनी मकोली सहित अन्य पूजा पंडालों से सुबह में कल्पारंभ व बेलवरण की पूजा हुई. ढोल-ढाक के साथ कोलाबोउ पूजा के लिए जलयात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग स्थानीय नदी व तालाबों में पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद वापस लौटे. पूजा पंडालों व घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की गयी. कथारा और कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर में सुबह कल्पारंभ व बेलवरण की पूजा हुई. इसके बाद जलयात्रा निकाली गयी. जलयात्रा में शामिल श्रद्धालु बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी तट पहुंचे और कलश में जल भर गया व आरती की गयी. इसके बाद जलयात्रा पूजा पंडाल पहुंची और पुष्पांजलि हुई. जलयात्रा में कथारा पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

अनुमंडल प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, स्वयंसेवकों को दिये पहचान पत्र

महुआटांड़. बेरमो अनुमंडल प्रशासन की ओर से सोमवार को महुआटांड़, ललपनिया व जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एसडीओ मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बीएन सिंह, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम और थाना प्रभारी दल-बल के साथ शामिल थे. इस दौरान एसडीओ व एसडीपीओ ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा. ललपनिया. गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया तथा समितियों के पदाधिकारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिया. पूजा समिति द्वारा चयनित स्वयंसेवकों को प्रशासन द्वारा पहचान पत्र और टी-शर्ट दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है