Bokaro News : समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास में भागीदारी निभायें : एसडीएम

Bokaro News : जेपीएससी में सफल गोमिया के पांच अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

By MANOJ KUMAR | August 8, 2025 12:55 AM

Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को समारोह आयोजित कर के प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जेपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सोनम कुमारी, सूरज हांसदा, दीपक कुमार वर्णवाल, सूरज कुमार रजक व राजेश कुमार यादव को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार मछुआ ने कहा कि यहां के बच्चे जिला टॉपर के साथ-साथ राज्य स्तरीय परीक्षा में सफल हुए हैं. जेपीएससी की परीक्षा में गोमिया के पांच सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आप सबों के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है, मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विफलता में ही सफलता छिपी है. आप सबों की सफलता से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

ऐसे कार्य करें, जिससे लोगों को मिले खुशी :

समारोह में बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि आप सभी ने गोमिया का गौरव बढ़ाया है. आप आम लोगों से ऐसा व्यवहार और कार्य करें, जिससे लोगों को खुशी मिले. संचालन करते हुए सीओ आफताब आलम ने कहा कि अभ्यर्थी की सफलता में उनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड व अंचल के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है