Bokaro News : स्लरी कोयले का ऑफर भेजने की मांग

Bokaro News : हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, कथारा की बैठक रविवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:33 PM

कथारा, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, कथारा की बैठक रविवार को कथारा ओपी थाना के निकट पुराना स्लरी लोडिंग प्वाइंट में हुई. इसमें पुराने 68 दंगल के लदनी मजदूरों ने हिस्सा लिया. कथारा वाशरी रोड सेल में प्रबंधन द्वारा जल्द स्लरी कोयले का ऑफर भेजने, कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में ग्रामीणों को पचास प्रतिशत रोजगार देने की मांग की गयी.

आंदोलन की दी चेतावनी

संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास, सचिव राजेश रजवार, नरेश यादव आदि ने कहा कि कई महीनों से स्लरी सेल बंद रहने के कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में ग्रामीणों को सेल संचालन कमेटी द्वारा उनका हक दिया जा रहा है. सेल में गाड़ी बांटने से लेकर लोडिंग राशि वितरण तक कमेटी द्वारा ही किया जा रहा है. इसे चलने नहीं दिया जायेगा. प्रबंधन द्वारा जल्द स्लरी का ऑफर नहीं भेजा गया तो कथारा कोलियरी में आरओएम सेल को भी चलने नहीं दिया जायेगा. उपरोक्त मांगों को लेकर क्षेत्र के जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर वसंत कुमार, दिनेश रविदास, श्याम सुंदर, सुंदरलाल रविदास, गोपी तुरी, लालजी रजवार, रामचंद्र यादव, प्रसाद कुमार, रतन कुमार, नंदलाल यादव, राजेश यादव, लाला यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है