Bokaro News : इस्पात मंत्री से 33 माह की जगह 60 माह का लाइसेंस देने की मांग
Bokaro News : विस्थापितों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित करने का पत्र धनबाद सांसद ने सौंपा
Bokaro News : धनबाद सांसद ढुलू महतो ने रविवार को दिल्ली स्थित कार्यालय में भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. सांसद श्री महतो ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट के गैर आवासीय बंद पड़े भवनों को लाइसेंस पर बीएसएल प्रबंधन द्वारा 33 माह के लाइसेंस पर दिया जा रहा है. इसे बढ़ा कर 60 माह का लाइसेंस किया जाये. साथ ही साथ विस्थापितों को 50 प्रतिशत आवंटित किया जाये. श्री महतो ने इस्पात मंत्री को बताया कि सेल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश से आठ दिसंबर 2024 को मुलाकात कर इस संदर्भ में एक पत्र दिया था. इसमें उक्त मांग की गयी थी. पुनः19 अगस्त 2025 को पत्र देकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी गयी है. इस्पात मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए मामले में सकारात्मक पहल की बात कही है. सांसद के इस प्रयास पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रोहित लाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, वी सिंह, वी नायक, दिलीप श्रीवास्तव, परमेश्वर महतो, लालजी महतो, सुभाष महतो, विक्रम महतो, मनोज सिंह, अशोक कुमार पप्पू आदि ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
