Bokaro News : खेल मैदान में सब स्टेशन नहीं बनाने की मांग

Bokaro News : गोमिया के हजारी में खेल मैदान में बिजली सब स्टेशन बनाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 10, 2025 9:27 PM

बेरमो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में हजारी पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अखिलेश मिश्रा से मिला. हजारी मौजा अंतर्गत गंझुडीह/गैरमजरुवा के खेल मैदान की जगह बगल में रेलवे द्वारा बिजली सब स्टेशन बनाने की मांग. इस संबंध में ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा अनुशंसित पत्र भी सौंपा. मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि ग्रामीण हित का पूरा ध्यान में रखा जायेगा.

ये मांगें भी रख

ीं

इसके अलावा गंझुडीह रेल लाइन के बगल में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए जो गोमिया फुसरो मुख्य सड़क को जोड़ते है, साथ हीं गोमिया बैंक मोड़ से गोमिया रेलवे स्टेशन तक पीसीसी सड़क निर्माण करने के लिए बात की गयी. इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारी को सर्वे का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में कुलदीप प्रजापति, भरत प्रजापति, त्रिभुवन लाल दास, शिबू प्रजापति, नरेश राम महतो, परमेश्वर प्रजापति, दिनेश्वर प्रजापति, संतोष प्रजापति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है