Bokaro News : हाड़ी जाति विकास मंच के पदाधिकारी का निधन

Bokaro News : हाड़ी जाति विकास मंच के प्रमुख सलाहकार विजय हाड़ी (75 वर्ष) का निधन हो गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 12:36 AM

गांधीनगर, हाड़ी जाति विकास मंच के प्रमुख सलाहकार विजय हाड़ी (75 वर्ष) का निधन गुरुवार की रात बारीग्राम स्थित आवास में हो गया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनका निधन हो गया. परिवार में तीन पुत्र व एक पुत्री सहित अन्य लोग हैं. स्व हाड़ी बारीग्राम में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की समिति के अध्यक्ष भी थे तथा सामाजिक गतिविधियों में रहते थे. बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, टीपू महतो, संजय सिंह आदि शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. मंच के भोला हरि, चुन्नू हरि, संजय सिंह, रवि हाड़ी, शैलेंद्र राम, अर्जुन हरि, अजय हाड़ी, संजय हाड़ी, वीरू हरि, श्याम हरि, राजेंद्र हाड़ी, रघु हरि, राजन हरि, विजय हरि, राजेंद्र हरि, उपेंद्र हरि, अजय हरि, मिंटू हरि, सुनील हरि, गुरु चरण हरि, दुर्गा हरि, सोनू हरि, रमेश हरि, श्याम हरि आदि ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है