Bokaro News : चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के एसजीएम पर जानलेवा हमला

Bokaro News : चंद्रपुरा डी-टाइप ओवरब्रिज के पास वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा की गाड़ी में मारी टक्कर, कार सवार ने मारपीट कर जीएम के कपड़े फाड़े

By OM PRAKASH RAWANI | August 27, 2025 12:16 AM

Bokaro News : डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता (यांत्रिक) पवन कुमार मिश्रा पर मंगलवार की दोपहर जानलेवा हमला हुआ. श्री मिश्रा बाल-बाल बचे. घटना चंद्रपुरा के डी-टाइप ओवरब्रिज के पास घटी. पीके मिश्रा दोपहर में प्लांट से अपने आवास जा रहे थे. ओवरब्रिज पार करने के बाद कुछ लोगों ने उनका वाहन रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान एक कार जेएच 09एवी 4763 ने जीएम के वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. जब पीके मिश्रा की गाड़ी रुक गयी, तो टक्कर मारने वाले वाहन से एक युवक उतरा और गेट खोलकर श्री मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके कपड़े फाड़ डाले. घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को थाना ले आये.

कोयलांचल हाइवा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पर हमले का आरोप

वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने पुलिस को बताया कि जिस जगह घटना हुई, वहां पहले से 15-20 आदमी लाठी-डंडे व हथियार लेकर खड़े थे. प्लानिंग के तहत उन पर हमला किया. श्री मिश्रा ने हमला करने वाले युवक की पहचान बेरमो निवासी कोयलांचल हाइवा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में की. श्री मिश्रा ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत थाना में नहीं की है.

आरोपी मुन्ना विश्वकर्मा ने थाना में लिख कर दिया माफीनामा

इधर, आरोपी मुन्ना विश्वकर्मा ने घटना को लेकर पीके मिश्रा से माफी मांगी है. उन्होंने कोयलांचल हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में चंद्रपुरा थाना में माफीनामा लिख कर दिया. श्री विश्वकर्मा ने लिखा है कि वह अपने वाहन से दुगदा जा रहा था, तभी पास लेने के क्रम में वाहन जेएच 09एटी 9253 से टक्कर हो गयी. आवेश में उसने वाहन पर बैठे वरीय महाप्रबंधक पवन कुमार मिश्रा के साथ धक्का-मुक्की की. इसके लिए वह क्षमा प्रार्थी है. इस दौरान श्री मिश्रा के अलावा सीटीपीएस के वरीय अधिकारी, एसोसिएशन के गुलेश्वर महतो, सुभाष महतो आदि थाना में मौजूद थे. इस बीच, पीके मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि सीटीपीएस में हाइवा एसोसिएशन के चल रहे आंदोलन को लेकर उन्हें टारगेट किया गया. बता दें कि झरनाडीह बैरियर के पास हाइवा एसोसिएशन का आंदोलन 40 दिनों से चल रहा था. सोमवार को हाइवा एसोसिएशन के तंबू को ऐश पौंड में काम करने वाले मजदूरों, विस्थापितों व ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.

डीवीसी अधिकारियों ने की घटना की निंदा

सीटीपीएस के अधिकारियों ने वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. घटना के बाद अधिकारियों में रोष व्याप्त है. डीवीसी अधिकारियों ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

क्या कहते हैं थानेदार

सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने घटना की मौखिक जानकारी दी है. वह केस नहीं करना चाहते हैं. जिस युवक ने मारपीट की थी, उसने सभी के सामने लिखित रूप से माफी मांगी है. शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वैसे दो दिनों से सीटीपीएस में तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाओं को लेकर कई लोगों पर धारा 107 लगायी गयी है.

अजय कुमार सिह, थानेदार, चंद्रपुराB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है