Bokaro News : राज्यस्तरीय वॉलीबॉल में डीएवी कथारा के बच्चों का परचम
Bokaro News : विद्यालय की विजेता चार टीमें राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
Bokaro News :‘खेलो डीएवी-बढ़ो डीएवी’ के तहत राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डीएवी कथारा के बच्चों ने परचम लहराया है. टाटा डीएवी जामाडोबा में 23-24 अगस्त को आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी कथारा की टीम अंडर 14 बालक, अंडर 17 बालक व बालिका दोनों वर्ग तथा अंडर 19 में बालक में विजेता रही. ये सभी विजेता टीमें अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.
प्राचार्य ने बच्चों को किया सम्मानित
मंगलवार को डीएवी कथारा में प्रार्थना सभा में प्राचार्य सह झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने चार टीमों में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कबड्डी, फुटबॉल एवं मार्शल आर्ट में शामिल बच्चों को भी सम्मानित किया गया. डॉ खान ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चलकर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने वॉलीबॉल में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के छात्र विराट, प्रिंस, अमित, बादल, राजीव, रूपेश, ललित, समर्थ, पीयूष, आदित्य, हैप्पी, तौसिफ, इरफान, अमन, नैतिक, नारायण, राजवीर, राजन, सूरज, आयुष, मनीष गिरि, साहिल, अमन, पंकज, लक्की, रूपेश, पंकज, हरप्रीत, समीर, अधर्व, जैद, अयान, आयुष, जयंत, साक्षी, रिया, श्वेता, निशा, सोनम, समिता, मुस्कान, अनन्या, श्रेष्ठ, प्रिंस, नेहा और दीपक को शुभकामनाएं दी. संचालन सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे ने किया. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, नागेंद्र प्रसाद, डॉ आरएस मिश्रा, असित कुमार गोस्वामी, बीके दसौंधी, खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, रितेश कुमार, जयपाल साव, आराधना, ममता, ओशीन, ममता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
