Bokaro News : शृंगार पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Bokaro News : तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में साेमावार की रात में शृंगार पूजा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 29, 2025 11:24 PM

तेनुघाट, तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में साेमावार की रात में शृंगार पूजा की गयी. मंदिर में स्थापित शिवलिंग सहित माता पार्वती, श्रीगणेश, बजरंगबली की मूर्तियों की सजावट की गयी. विधि-विधान पुजारी राजीव कुमार पांडेय ने कराया. मौके पर मोलेश्वर प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, नीलम प्रसाद, संगीता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, विभा विश्वनाथन, सुजाता प्रसाद, सीता देवी, सुषमा देवी, रूपा सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, संजय अंबष्ट, विनय कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

झारखंड महादेव मंदिर में नाग पंचमी पर हुई पूजा

फुसरो. करगली गेट स्थित स्वयंभू झारखंड महादेव मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह पूजा हुई. बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया और 56 भोग लगाया गया. इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है