Bokaro News : एसआइआर के खिलाफ सीपीएम का प्रदर्शन
Bokaro News : मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी द्वारा जरीडीह मोड़ में प्रदर्शन किया गया.
गांधीनगर, मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी द्वारा शुक्रवार को जरीडीह मोड़ अब्दुल हमीद चौक के सामने प्रदर्शन किया गया और नुक्कड़ सभा की. अध्यक्षता श्याम नारायण सतनामी ने की. जिला सचिव मंडल सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग को हथियार बना कर गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटाना चाह रही है. जिला कमेटी सदस्य विजय कुमार भाई ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा सीपीएम पूरी नहीं होने देगी. अंचल सचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा कि संविधान को तोड़ा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेंगे. मौके पर कमलेश कुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, समीर राय, महेतरु, मन्नू महतो, दिना निषाद, वरुण तांती, शिव शंकर तांती, रवि पासवान, बंधन रविदास, अशोक, सुरेश राम, नरेश राम, बबलू सिंह, सुरेश गंजू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
