Bokaro News : देश की प्रगति में भ्रष्टाचार को बताया बाधा
Bokaro News : सीसीएल ढोरी प्रबंधन की ओर से स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
फुसरो, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सीसीएल ढोरी प्रबंधन की ओर से जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर क्लब में स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, रंगोली एवं साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीएवी स्कूल ढोरी एवं कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने किया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के एसओ इएंडएम गौतम मोहती, एसओपी कुमारी माला, सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह, डीएवी ढोरी स्कूल के प्रिंसिपल अमिताभ दास गुप्ता व यूनियन नेताओं ने किया. श्री मोहंती ने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है. इसके उन्मूलन में सभी वर्ग को भूमिका निभानी होगी. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, हीरालाल रविदास, कैलाश ठाकुर, महारूद्र सिंह, जवाहर लाल यादव, धीरज पांडेय, गोवर्धन रविदास, कुंज बिहारी प्रसाद आदि थे. इसके पूर्व जागरूकता रैली निकाली गयी, जो जीएम कार्यालय से शुरू हुई और कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी व जीएम कॉलोनी का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची.
निबंध लेखन और क्विज का आयोजन
बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को पावर प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का संचालन सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबूबूल हक ने किया. क्विज के संचालन में दीनानाथ शर्मा, अरघा बसु एवं शाहिद इकराम की मुख्य भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
