Bokaro News : लगातार बारिश ने किया मेला का रंग फीका
Bokaro News : तीन-चार दिनों से हो रही बारिश ने दुर्गा पूजा के मेला का रंग फीका कर दिया.
फुसरो नगर/फुसरो/चंद्रपुरा, तीन-चार दिनों से हो रही बारिश ने दुर्गा पूजा के मेला का रंग फीका कर दिया. कई पूजा पंडालों में बारिश के कारण अष्टमी व नवमी को ज्यादा भीड़ नहीं रही. मेला में दुकान लगाने वाले कई छोटे-छोटे दुकानदारों की पूंजी डूब गयी. नवमी को शाम के बाद से रात भर मूसलाधार बारिश होती रही. दशमी को भी दोपहर के बाद बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच ही कई जगह प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. चंद्रपुरा में बारिश के बावजूद लोग घरों से निकल कर पंडालों में पहुंचे व माता के दर्शन किये. बेरमो कोयलांचल के सबसे बड़े पूजा पंडाल सेंट्रल पूजा पंडाल दुगदा के बाहर व मेला क्षेत्र में जलजमाव के कारण कीचड़ हो गया और श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. बारिश के कारण काफी कम श्रद्धालु माता के दर्शन व मेला में पहुंचे. दुगदा में चार अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन कर दिया जायेगा, लेकिन मेला पांच अक्टूबर तक रहेगा. मेला में लोग नहीं पहुंचे तो दुकान लगाने वाले चिंतित दिखे. उनका कहना था कि पूंजी भी बचाना मुश्किल लग रहा है.
चला सहयोग अभियान
फुसरो नगर परिषद के अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी, ढोरी स्टॉफ क्वार्टर क्वार्टर करगली गेट, फुसरो बाजार के वैसे छोटे दुकानदार जो मेला में दुकान लगाए थे भारी बारिश में कमाई तो दूर पूंजी भी डूब गई. ऊपर से मेला शुल्क भरने की चिंता अलग से उन्हें सताने लगी. ऐसे में फुसरो नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और सेल टैक्स अधिवक्ता मनोज सिंह ने प्रभावित छोटे दुकानदारों को सहयोग के लिए लोगों से अपील की. साथ ही बेरमो विधायक जयमंगल सिंह से मिलकर अपील करते हुए कहा की इन दुकानदारों को अब हम सभी के मदद की जरूरत है. विधायक ने कहा कि ढोरी स्टॉफ क्वार्टर के मेला में लगाए दुकानदार से कोई मेला शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं प्रभावित दुकानदारों को मदद भी करेंगे. प्रभावित दुकानदारों को सहयोग के लिए 11 हजार रुपए भी दिए. वही न्यू स्टार क्लब फुसरो के विजय कुमार सिंह ने बताया कि फुसरो मेला में लगे मेला शुल्क अब दुकानदारों के मर्जी पर छोड़ दिया गया है वो दे या नहीं दें. कई समाजसेवियों ने भी आर्थिक सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
