Bokaro News: सांसद पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आरोप झूठ का पुलिंदा : जयदेव राय

Bokaro News: भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने रविवार को सेक्टर 01 स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात की. श्री राय ने कहा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष जवाहरलाल महथा की ओर से धनबाद सांसद ढुलू महतो पर लगाए गए सभी आरोप झूठ, मनगढ़ंत व राजनीति से प्रेरित है. सांसद की लोकप्रियता व जनसमर्थन से घबराकर कांग्रेस नेता ओछी, भ्रामक व स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सांसद ढुलू महतो पर बालू कारोबार से वसूली का आरोप लगाया है, यह हास्यास्पद व बेबुनियाद है.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 11:02 PM

श्री राय ने कहा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष को यह समझना चाहिए कि सांसद पर दर्ज अधिकांश मुकदमा शोषित, दलित, मजदूर, किसान व युवाओं के अधिकारों की लड़ाई के परिणामस्वरूप हुए हैं. अधिकांश मामलों में सांसद न्यायालय से बरी हो चुके हैं. श्री राय ने कहा : कांग्रेसी जनता के हक की लड़ाई नहीं लड़ते, बल्कि अफसरों की दलाली में व्यस्त रहते हैं, इसलिए उन पर कोई मुकदमा नहीं होता. श्री राय ने कहा कि सांसद के अथक प्रयास से ही सेल के इतिहास में पहली बार शहीद प्रेम महतो के परिवार को 50 लाख रुपया का मुआवजा मिला. मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, वीरभद्र सिंह, रामलाल सोरेन, डॉ परिंदा सिंह, श्याम गुप्ता, मंटु राय, अमर स्वर्णकार, अरविंद राय, विकास महथा, संजय शर्मा, त्रिपुरारीनाथ तिवारी, मनोज सिंह, अभिषेक कुमार ध्रुव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है