Bokaro News : कांग्रेस नेता ने धनबाद सांसद पर साधा निशाना

Bokaro News : कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर धनबाद सांसद पर हमला किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 10, 2025 9:37 PM

बेरमो, कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार को कथारा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर धनबाद के सांसद ढुलू महतो पर तीखा हमला किया. कहा कि कुछ दिनों से धनबाद सांसद बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल पर कोयला चोरी समेत तरह-तरह के झूठे आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. इसे कांग्रेस कार्यकर्ता व यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगे.

तिलमिलाहट का बताया कारण

श्री सिंह ने कहा कि धनबाद सांसद पर धनबाद जिला के विभिन्न थानों में कोयला चोरी, रंगदारी, माफिया गिरी व एससी एसटी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बेरमो विधायक पर जाे आरोप लगाये हैं, उसका प्रमाण देते हैं, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. न्यायालय में आय से अधिक संपत्ति का जो मामला चल रहा है, वह क्या सांसद धान, गेहूं व चना बेच कर अर्जित किये थे. सांसद बनने के बाद भी धनबाद की जनता का काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव हार कर भी अनुपमा सिंह गरीबों और जनता के हित के कार्य व सेवा कर रही हैं. यह देखकर उन्हें तिलमिलाहट हो रही है. उन्हें मालूम है कि भविष्य में वह सांसद नहीं बन पायेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता सामने आ गये, तो इनकी हेकड़ी बंद कर दी जायेगी. मौके पर विजय कुमार पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है