Bokaro News : स्पोर्ट्स मीट का समापन, विजेता पुरस्कृत
Bokaro News : केएससीएस गांधीनगर में दो दिवसीय आचार्य सुदर्शन स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को हुआ.
केएससीएस (कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल) गांधीनगर में दो दिवसीय आचार्य सुदर्शन स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को हुआ. विभिन्न स्पर्धाओं के सफल प्रतिभागियों को निदेशक डॉ एसके सिंह व प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. शनिवार को 50 मीटर के रेस के बालक वर्ग में शिवम सिंह, संदीप कुमार, मयंक पाठक व प्रियांशु कुमार, बालिका वर्ग में रेशमी कुमारी, ईशा कुमारी, साक्षी कुमारी, 200 मीटर रेस के बालक वर्ग में आदित्य कुमार महतो, आर्यन कुमार, साहिल कुमार, बालिका वर्ग में भूमि कुमारी, तृप्ति कुमारी, मिसई कुमारी, 100 मीटर रेस के बालक वर्ग में आकाश कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार महतो, आर्यन कुमार, बालिका वर्ग में भूमि कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, आलिया परवीन, 400 मीटर रेस के बालक वर्ग में उत्सव कुमार, सुधांशु कुमार, दिव्यांशु पाण्डेय, बालिका वर्ग में भानु प्रिया, रागिनी कुमारी विजेता रहे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शहजाद हुसैन, राकेश विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, नारायण ठाकुर, तानसेन, नरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार साव, विनोद कुमार, समन्वित चक्रवर्ती, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, निभा पांडे, रितु पांडे आदि उपस्थित थे.
कथारा में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 10 दिसंबर से
सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में फुटबॉल क्लब कथारा की ओर से 10 से 14 दिसंबर तक पांच दिवसीय छठा सांसद उत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजत किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक राज्य स्तरीय खिलाड़ी मो जानी ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो होंगे. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. आयोजन को लेकर समिति के जुगनू यादव, लखन यादव, बाबू मुंडा आदि लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
