Bokaro News : दो बाइक की टक्कर, तीन घायल

Bokaro News : सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज के समीप शुक्रवार को दो बाइकों में टक्कर हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 9, 2025 12:12 AM

फुसरो नगर, नावाडीह-चंद्रपुरा मुख्य सड़क में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज के समीप शुक्रवार को दो बाइकों में टक्कर हो गयी. एक बाइक में गुंजरडीह निवासी टुपलाल महतो व उनकी पत्नी और दूसरी बाइक में नररा गांव निवासी शिबू महतो थे. घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. झामुमो के डुमरी विस प्रभारी अखिलेश महतो ने झामुमो गुंजरडीह पंचायत अध्यक्ष बबलू ठाकुर व पटेल महतो को घटनास्थल भेजा व घायलों को अस्पताल भिजवाया. शिबू महतो को गंभीर चोट आयी है, जिसका इलाज बोकारो में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है