Bokaro News : लगातार बारिश के कारण कोयला उत्पादन पर असर

Bokaro News : 18 जून को सीसीएल ने किया मात्र 51 हजार टन कोयले का उत्पादन

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:45 AM

Bokaro News : 18 जून को सीसीएल ने किया मात्र 51 हजार टन कोयले का उत्पादन Bokaro News : तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर सीसीएल के कोयला उत्पादन पर पड़ा है. खदानों में पानी भरने के कारण कोयला उत्पादन, संप्रेषण के अलावा ओबी निस्तारण में असर पडा है. 18 एवं 19 जून को सीसीएल के विभिन्न एरिया में उत्पादन प्रभावित रहा. 18 जून को सीसीएल ने मात्र 51 हजार कोयले का उत्पादन किया जबकि लक्ष्य 2.80 लाख टन था. सीसीएल में सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला आम्रपाली-चंद्रगुप्त तथा मगध-संघमित्रा एरिया का उत्पादन 18 जून को शून्य रहा जबकि दोनों एरिया को मिलाकर एक लाख 43 हजार टन कोयला उत्पादन करना था. 18 जून का एरिया वार उत्पादन एरिया लक्ष्य उत्पादन हुआ आम्रपाली-चंद्रगुप्त 71 00 मगध-संघमित्रा 72 00 पिपरवार 14 2.7 एनके 09 2.4 रजहरा 03 0.3 बड़कासयाल 23 6.9 अरगड्डा 06 3.9 कुजू 07 2.5 हजारीबाग 13 4.1 रजरप्पा 05 2.0 बीएंडके 30 13.0 गिरिडीह 0 2 00 ढोरी 14 7.8 कथारा 11 5.4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है