चुनाव तैयारी को लेकर सीओ ने की बैठक

चुनाव तैयारी को लेकर सीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:28 PM

नावाडीह. भूषण उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अभिषेक कुमार ने सेक्टर प्रभारियों, पंचायत प्रभारियों व बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की. कहा कि 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है. मतदान के दिन मतदाताओं के लिए बूथ में मोबाइल फोन ले जाना निषेध रहेगा. सेक्टर प्रभारी 23 मई को वाहन केंद्र पहुंच कर वाहन प्राप्त कर लेंगे ओर 24 मई की सुबह पांच बजे डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को पुलिस सुरक्षा के साथ निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचा कर प्रखंड कार्यालय को सूचित करेंगे. मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों के लिए पंचायत प्रभारी व बूथ प्रभारी अपनी निगरानी में लाइट, पंखा, दरी, गद्दा, पेयजल व भोजन की व्यवस्था करते हुए सशरीर केंद्र में उपस्थित रहेंगे. मतदान के दिन संबंधित बूथ के बीएलओ, बूथ वालंटियर, जविप्र डीलर मतदाताओं की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि मतदान कर्मियों को लेकर आने वाले सेक्टर प्रभारी तय रोड मैप का इस्तेमाल करेंगे. बैठक में जेएसएस दामोदर स्वरूप, बीटीएम सुरेश रजक, बीपीओ वैकेटश्वर, पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार, सुजीत कुमार, कुंदन दास, मो फिरोज, राधा कुमारी, नामिता कुमारी, मनीषा कुमारी, शिक्षक दुर्गा प्रसाद साहु, सीआरपी राकेश रौशन, प्रेम प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है