Bokaro News : बामसेफ जिला बोकारो का क्लस्टर अधिवेशन
Bokaro News : वक्ताओं ने राष्ट्रीयकरण की आवश्यकता और सामाजिक समानता पर दिया जोर
Bokaro News : बामसेफ जिला बोकारो की ओर से रविवार को क्लस्टर अधिवेशन बुद्ध विहार सेक्टर-04 में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो क्षेत्रीय रेल प्रबंधक विनीत कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर मुकेश कुमार व बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद राम उपस्थित थे. अधिवेशन में वक्ताओं ने राष्ट्रीयकरण की आवश्यकता और सामाजिक समानता पर जोर दिया. मुख्य अतिथि विनीत कुमार ने कहा कि हमें वर्तमान और भविष्य पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. विशेष रूप से युवाओं का भविष्य और असुरक्षित ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने देश के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक समानता और लाने के लिए बामसेफ के प्रयासों की सराहना की. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी सामाजिक उत्थान में युवा सशक्तीकरण और आर्थिक प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता रितेश कुमार व संचालन अनु बिरुली ने किया. कार्यक्रम को प्रस्तावक वीरेंद्र कुमार, डॉ आरके गौतम, लालचंद रजक, अमरेश कुमार, मुकेश कुमार, नारायण महता, विकास रजक, प्रमिला कुमारी भारत महतो, प्रकाश दास, मौलाना मंसूर आलम, चितरंजन कुमार, ज्योति, प्रतिभा देवी, प्रमिला देवी ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भगवान चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
