Bokaro News: सीआइएसएफ ने छापेमारी कर गैस कटर समेत कई सामान किये जब्त, लोहा चोर फरार

Bokaro News: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी एरिया के एनएसडी चेकपोस्ट के समीप रविवार की देर रात सीआइएसएफ की टीम ने छापामारी की.

By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:04 AM

छापेमारी के दौरान वहां रखे स्क्रेप (लोहा) की चोरी करने पहुंचे चोर सीआइएसएफ को देखकर जंगल के रास्ते भाग निकले. सीआइएसएफ ने मौके से एक एलपीजी सिलिंडर, एक आक्सीजन सिलिंडर, एक गैस कटर मशीन व दो पाइप जब्त किया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी

बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर चोर लोहा की चोरी कर रहे थे. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. टीम को देखकर चोर लोहा काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान छोड़कर जंगल के रास्ते भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है