Bokaro News : खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदॅघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सीसीएल गोविंदपुर के पीओ एके तिवारी, स्कूल की एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस, प्रबंधक सिस्टर एम इनेट ने मशाल जला कर एवं झंडोत्तोलन कर किया. डीजीएम ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेलकूद के क्षेत्र में भी झारखंड के कई खिलाड़ी देश व विदेश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें. विद्यार्थियों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, बोरा रेस आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम भी प्रस्तुत किया. स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
प्रीति हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन प्रीति हाउस रहा. फर्स्ट रनर अप कांति हाउस व सेकेंड रनर अप नीति हाउस रहा. बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार नीति हाउस को दिया गया. मौके पर संत पॉल मॉर्डन स्कूल के निदेशक सुरेश गायकवाड़, प्राचार्य नाइजेल फिलिप्स,आइएसएल के प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर डिलिया, डीवीसी भू-संपदा विभाग के अरघा बसु, सिस्टर नम्रता, सिस्टर मेबिस, सिस्टर पुनीता, गोविंदपुर इ पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो, खेल प्रशिक्षक मोनिका कर्मकार व विश्वनाथ आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम पांडेय व पूनम मरांडी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
