विद्यालयों में बच्चों ने सीखा आग से बचाव का तरीका

एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में आग से बचाव को लेकर माक ड्रिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:59 PM

बोकारो. अग्निशमन विभाग सीआइएसएफ बोकारो यूनिट की ओर से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में गुरुवार को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन अधिकारी नीलेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल, किरासन, साल्वेंट आदि में लगने वाली आग को बुझाने के लिए मैकेनिकल फोम व ड्राइ कैमिकल का उपयोग होता है. सीएनजी, पीएनजी, मिथेन आदि गैस में लगी आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइआक्साइड व ड्राई केमिकल का उपयोग किया जाता है. बिजली के उपकरण में लगी आग को बुझाने में पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग को बुझाया जा सकता है. प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा कि आग की चपेट में आकर कई बार लोगों को बड़ा नुकसान होता है. आग से बचाव की जानकारी जरूरी है. आग बुझाने के लिए रेत, पानी व मिट्टी या गिट्टी के चूरे का उपयोग किया जा सकता है. बच्चों को बिजली के उपकरण से दूर रहना चाहिए. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

जीजीपीएस, चास में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन

जीजीपीएस, चास में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण व ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन अधिकारी (चास) सुदामा पासवान के नेतृत्व में रॉकी कुमार झा व विनोद उरांव ने आग प्रसार को रोकने व आग से निबटने का तरीका बताया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि आग को फैलने से रोकने के लिए सभी को सतर्क व प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है. आपदा के समय प्रशिक्षण ज्ञान बड़ा हादसा होने से रोकता है. बच्चों को जागरूकता संबंधित पंपलेट भी दिया गया.