Bokaro News: खंडहर में तब्दील हो रहा करोड़ों की लागत से बना चंदनकियारी मॉल
Bokaro News: चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया मार्केट कॉम्पलेक्स बेकार साबित हो रहा है. सरकारी उदासीनता के कारण निर्माण के बाद इसका कभी उपयोग नहीं किया गया.
बोकारो जिला परिसद मद से वित्तीय वर्ष 2014 -15 में तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी के कार्यकाल में यह भवन पांच करोड़ की लागत से बनाया गया था. 2019 में इस तीन मंजिला भवन का उद्घाटन किया गया. निर्माण के 6 साल बाद भी यह भवन उपयोग नही हुआ. अब यह जर्जर होता जा रहा है. उपयोगिता नहीं होने के कारण भवन परिसर कचड़ा गोदाम में तब्दील हो गया है. पांच करोड़ की भवन आवारा मवेशियों व असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
चंदनकियारी में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता,मगर स्थानीय लोगों इससे वंचित हो गए.बोकारो जिला परिसद के द्वारा कई बार आवंटन के लिए प्रयास किया गया मगर चंदनकियारी के एक भी दुकानदारों ने कॉम्प्लेक्स में एक भी दुकान नही आवंटित नही कराया.क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला परिषद के चंदनकियारी मॉल को लेकर कई बार टेंडर निकाला गया था. मगर टेंडर प्रक्रिया में किसी ने रुचि नही लिया,जिसके कारण भवन उपयोग नही हो सका है. पुनः टेंडर प्रक्रिया चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
